Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : कांग्रेस नेता की अवैध प्लाटिंग पर HPDA मेहरबान। हापुड़ में कई जगह बेखौफ चल रहा अवैध प्लाटिंग की काली कमाई का खेल।


- हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की नाम मात्र कारवाई के बाद दोबारा शुरू किया काम 

हापुड़। नगर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है, जहाँ भूमाफिया बिना किसी डर के करोड़ों रुपये की काली कमाई कर रहे हैं। अवैध प्लाटिंग का तरीका और इसमें शामिल लोग भूमाफिया किसानों से उनकी जमीनें औने-पौने दामों में खरीदते हैं। इसके बाद, वे बिना किसी नक्शा पास कराए या आवासीय प्लाट दर्ज कराए इन जमीनों को छोटे-छोटे भूखंडों में बांटकर लाखों रुपये में बेचते हैं। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कारवाई के बाद अवैध प्लाटिंग करने वाले माफिया भोले भाले लोगों को चूना लगाते हुए दोबारा प्लाटिंग करना शुरू कर जमीन बेच देते हैं। नगर में अवैध प्लाटिंग मोदीनगर रोड स्थित दस्तोई रोड़ पर कई इलाकों में यह अवैध प्लाटिंग धड़ल्ले से चल रही है।
 हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा नाममात्र की कार्रवाई से अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों के हौसले बुलंद हैं। शिकायतों के बाद जब प्रशासन पर दबाव पड़ता है, तो कुछ प्लाटों को नोटिस देकर खानापूर्ति कर ली जाती है। हाल ही में विकास प्राधिकरण ने मोदीनगर रोड व दस्तोई रोड़ पर के पास अवैध प्लाटिंग पर नाम मात्र बुलडोजर चलाकर करवाई, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि वहाँ दोबारा काम शुरू हो गया है।
बता दें कि इन अवैध प्लाटिंग का सबसे बड़ा खामियाजा भूखंड खरीदने वाले लोगों को भुगतना पड़ेगा, क्योंकि ये प्लाट न तो नियमानुसार आवासीय दर्ज हैं और न ही इनके पास कोई वैध नक्शा है। भविष्य में इन संपत्तियों को लेकर कानूनी दिक्कतें आ सकती हैं। यह स्थिति हापुड़ में भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों के बेखौफ होने की ओर इशारा करती है, जहाँ आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।