बहन के घर विवाद को शांत कराने गए थे, ससुराल पक्ष लोगों ने चाचा व भाई से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया
गढ़मुक्तेश्वर। बुलंदशहर के इस्लामाबाद निवासी नवाब अपने भतीजे अजीम के साथ बुधवार की शाम को गढ़ नगर में अपनी बहन समीम के घर पहुंचा। आरोप है कि समीम को उसके ससुराल पक्ष के लोग आए दिन प्रताड़ित करते हैं और उस पर मारपीट भी करते हैं। इसी की शिकायत परिजनों तक पहुंची तो नवाब और अजीम उसे समझाने और विवाद को शांत कराने के इरादे से बहन के घर गए थे। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन बातचीत के बजाय स्थिति बिगड़ गई। आरोप है कि समीम के ससुराल पक्ष के लोगों ने समझौते की बात मानने की बजाए नवाब और अजीम पर ही हमला कर दिया। हमले में दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।