हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मीरा रेती मोहल्ले में बुधवार रात भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता लता केवट के पति अपने घर के बाहर मौजूद थे। इसी दौरान कुछ युवक नशे की हालत में वहां आ गए और गाली-गलौज करने लगे। पीड़िता के पति ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पहले उन्हें अपशब्द कहे और फिर मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष मौके पर पहुंचीं और बीच-बचाव करने का प्रयास किया। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उन्हें भी धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता सीधे कोतवाली पहुंचीं और तहरीर देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई।
इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।