हापुड़ में निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे राजमिस्त्री की मोटरसाईकिल चोरी, अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज
हापुड़। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रघुवीरगंज में राजमिस्त्री की मोटरसाइकिल चोरी, पीड़ित राजमिस्त्री की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित राज मिस्त्री ने बताया कि वह मोहल्ला रघुवीरगंज में निर्माणाधीन मकान में राजमिस्त्री का कार्य कर रहा था। जिसने अपनी मोटरसाइकिल मकान के बाहर खड़ी करी थी। जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित राज मिस्त्री की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। वही पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।