गढ़मुक्तेश्वर। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के निर्देश पर मंगलवार को अवैध निर्माण और अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सिम्भावली क्षेत्र में कुल सात स्थानों पर ध्वस्तीकरण किया गया।
इस कार्रवाई में ग्राम खुडलिया, ग्राम पैंट और हिम्मतपुर रोड समेत विभिन्न स्थानों पर करीब 25 हजार वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।
ध्वस्तीकरण की प्रमुख कार्रवाई
ग्राम खुडलिया में राजू पुत्र रूमाल सिंह की 5000 वर्गमीटर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, हरोड़ा रोड पर पुष्पेंद्र सिंह की 2000 वर्गमीटर अवैध प्लॉटिंग,मोहम्मद यूसुफ पुत्र सरफराज की एनएच-09 के पास अवैध प्लॉटिंग,हाजी शादाब पुत्र हाजी गुलाम अहमद की 2500 वर्गमीटर अवैध प्लॉटिंग,डेहरा कुटी रोड पर राजकुमार भाटी, शेर मोहम्मद और मोहम्मद खालिद की 3000 वर्गमीटर अवैध प्लॉटिंग,
हिम्मतपुर रोड पर डॉ. तमकीन अहमद और अन्य की 1900 वर्गमीटर अवैध प्लॉटिंग, हरोड़ा रोड पर पुष्पेंद्र सिंह की 5000 वर्गमीटर अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही कर धवस्त किया गया है,इस दौरान प्रवर्तन प्रभारी कमल थापर, अवर अभियंता देशपाल सिंह व सत्यवीर सिंह सहित प्राधिकरण का सचल दस्ता मौजूद रहा।प्राधिकरण सचिव ने कहा कि अवैध निर्माण और अवैध प्लॉटिंग किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।