Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ में मोबाईल टावर पर चढ़ा चोर: गांव में पहरा लगा रहे ग्रामीणों को लगी भनक, टॉर्च की रोशनी देखकर चोर टावर से कूदा, गंभीर रूप से घायल

मोबाईल टावर पर चढ़ा चोर, गांव में पहरा लगा रहे ग्रामीणों को लगी भनक, टॉर्च की रोशनी देखकर चोर टावर से कूदा, गंभीर रूप से घायल 

हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मुर्शदपुर में फोन टावर से समान चोरी का प्रयास करने वाले गिरोह के चोर को गिरफ्तार किया है। रविवार की सुबह गांव में लगे मोबाईल टावर पर एक चोर चोरी करने के लिए ऊपर चढ़ गया। इस दौरान गांव में पहरा लगा रहे ग्रामीणों को भनक लग गई। ग्रामीणों ने टावर के ऊपर टॉर्च की रोशनी से देखा। ग्रामीणों की टॉर्च की रोशनी देखकर आरोपी चोर ऊपर से कूद गया। जिससे आरोपी चोर घायल हो गया। सूचना ने मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल आरोपी चोर को उपचार के लिए चिकित्सालय भेज दिया। घायल चोर की पहचान शोएब पुत्र नाजिम गांव मेवाड़ी मेरठ के रूप में हुई। जिसका एक साथी मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार पुंडीर ने बताया एक आरोपी को घायलावस्था में गिरफ्तार किया है। जिसके फरार साथी इरफान पुत्र कादिर गांव पटना निवासी को कपूरपुर के रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक तमंचा जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जिनके खिलाफ विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।