हापुड़।थाना धौलाना क्षेत्र के कस्बा में निर्माणाधीन मकान को लेकर दो पक्षों मामूली कहासुनी हो गई। जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों पक्ष के लोगों लाठी डंडों से लैस हो गए। बस कुछ ही सेकंडों में एक दूसरों पर हमला कर दिया। कुछ मिनट तक जमकर लाठी डंडों चले। एक व्यक्ति के हाथ में तो धारदार हथियार भी दिखाई दे रहा है। पास के मकान की छत पर खड़े व्यक्ति ने पूरी घटना को अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया। जिसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडों की बरसात कर दी। जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटना में संलिप्त दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है।