हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर मेरठ हाईवे सड़क हादसे में सिपाही की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना हाफिजपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात सिपाही सोनू कुमार मेरठ की तरफ से वेगनर कर सवार होकर रहे थे। जैसे ही थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर के पास पहुंचे आगे ट्रॉली से वैगनआर कार की जोरदार टक्कर हो गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कर में समर्थ सोनू की दर्दनाक मौत हो गई। सोनू मूल रूप से जिला मुजफ्फरनगर के थाना भोरा कला के गांव सदरूद्दीन नगर के रहना वाले थे। सोनू की मौत की खबर से जनपद के पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।