Banga Electronics

Kidszee

मेरठ : धूमधाम से मनाया गया MLC धर्मेंद्र भारद्वाज का जन्मदिन, जनसेवा का लिया संकल्प


मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज का जन्मदिन उनके समर्थकों और समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चीन्मय भारद्वाज सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उनके निवास पर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

वही समारोह में धर्मेंद्र भारद्वाज का पारंपरिक अंदाज़ में स्वागत किया गया। उन्हें पगड़ी पहनाई गई, सोल (शॉल) उड़ाई गई और फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया गया। उपस्थित लोगों ने "धर्मेंद्र भारद्वाज ज़िंदाबाद" के नारों के साथ जन्मदिन को उत्सव का रूप दे दिया। कार्यक्रम में युवाओं, बुजुर्गों और समाज के सभी वर्गों की उल्लेखनीय भागीदारी रही, जिससे सामाजिक एकता और भाईचारे का मजबूत संदेश गया। इस मौके पर चीन्मय भारद्वाज ने कहा कि धर्मेंद्र भारद्वाज एक ऐसे नेता हैं जो हर समय जनता के साथ खड़े रहते हैं और जनसेवा के प्रति उनकी निष्ठा अनुकरणीय है।
जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे लोगों का धर्मेंद्र भारद्वाज ने धन्यवाद देते हुए कहा, "आप सभी का स्नेह और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मेरा उद्देश्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास, पीड़ितों को न्याय और हर व्यक्ति को सम्मान दिलाना है। मैं हमेशा लोगों के बीच रहकर उनके हित में कार्य करता रहूंगा।"