Banga Electronics

Kidszee

गाजियाबाद : किकर्स ताइक्वांडो जिला चैम्पियनशिप 2025 का भव्य आयोजन


गाज़ियाबाद। YMS के तत्वावधान और Hi-Tech World School के सहयोग से, किकर्स ताइक्वांडो जिला चैम्पियनशिप 2025 का सफल आयोजन Hi Tech World School, गाज़ियाबाद में किया गया। इस प्रतियोगिता में, खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो के विभिन्न वर्गों— फ्रेशर्स, जूनियर, कैडेट, सीनियर कैडेट, क्योरगी और पूमसे— में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


इस चैंपियनशिप में गाज़ियाबाद और आसपास के क्षेत्रों से 25 से ज़्यादा अकादमियों और स्कूलों के खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान, खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन कौशल और अनुशासन का परिचय दिया।

विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और और कांस्य पदक दिए गए। इस आयोजन का मकसद खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रेरित करना और खेल भावना को बढ़ावा देना था, और यह पूरी तरह से सफल रहा।
इस मौके पर, गाज़ियाबाद डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री रविंद्र, कोषाध्यक्ष (ट्रेज़रर) श्री संदीप और जनरल सेक्रेटरी श्री विशाल कुमार भी मौजूद थे, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।