Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : मजीदपुरा में सड़कों की खस्ताहालत, ई-रिक्शा पलटने से लोग हो रहें घायल, समाजसेवी इरफान सैफी ने उठाई आवाज, नगरपालिका चेयरमैन ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन।



हापुड़। शनिवार को मजीदपुरा निवासी पूर्व सभासद प्रत्याशी और समाजसेवी मोहमद इरफान सैफी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका परिषद चेयरमैन श्रीपाल सिंह से मुलाकात कर अपने इलाके की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने मजीदपुरा के वार्ड नंबर 39 की सड़कों और साफ-सफाई की खराब स्थिति के बारे में चेयरमैन को बताया। समाजसेवी इरफान सैफी  ने बताया कि मजीदपुरा की गली नंबर एक से तीन तक की सड़कें बुरी तरह से टूटी हुई हैं। इन सड़कों के कारण आए दिन ई-रिक्शा पलट जाती है, जिससे कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। उन्होंने चेयरमैन से जल्द से जल्द इन सड़कों और नालों की मरम्मत कराने की मांग की।
चेयरमैन और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्रीपाल सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा। उन्होंने खासकर टूटी हुई सड़कों की मरम्मत के लिए एक सप्ताह के भीतर काम शुरू करने का वादा किया।
चेयरमैन के इस आश्वासन पर समाजसेवी इरफान सैफी  और उनके साथ आए अन्य लोगों ने नगर पालिका परिषद का आभार व्यक्त किया।