- हरीश जाटव संभालेंगे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कमान
- राष्ट्रीय जाटव महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सौंपी जिम्मेदारी
फोटो : नए पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपते राष्ट्रीय अध्यक्ष नेम पाल गौतम।
By- Bhupendra Sagar
मेरठ। राष्ट्रीय जाटव महासंघ के जागृति विहार स्थित मुख्य कार्यालय पर हुई बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नेमपाल गौतम ने
भरत सिंह को जिला अध्यक्ष हापुड़ तथा हरीश जाटव को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष घोषित किया। इसके साथ ही समाज तथा संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। इसके अलावा अन्य कई पदों के मनोनयन पत्र सौंपे गए।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नेमपाल गौतम ने कहा कि जब तक संगठन की मजबूती नहीं होगी तब तक हम कुछ नहीं कर सकते।समाज के गरीबों और मजलूमों की मदद हम तभी कर पाएंगे जब हमारा संगठन मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपनी आवाज को मजबूती से उठाएं। उन्होंने कहा कि समाज की समस्याओं के निदान के लिए सभी को मिलकर संघर्ष करना होगा।
मीटिंग की अध्यक्षता विजेंद्र निशंक ने तथा संचालन गौतम कुमार ने किया। मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष नेमपाल गौतम, आरबी सिंह, सुंदरलाल जज साहब, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र सिखेड़ा, सुदेश सागर, सुरेंद्र कुमार, देवेंद्र बौद्ध, सुखपाल निम्मी पार्षद, बाबूराम मौर्य, कैलाश चंद्र पूर्व सभासद, प्रधान सतपाल सिंह राणा, बृजपाल, ओम पाल ठेकेदार, रतनपाल, लक्ष्मण, राजेश कुमार, जोगेंद्र सिंह, परविंदर भारती, जगपाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
बैठक के द्वितीय चरण में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कई लोगों को संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। इनमें नरेंद्र सिखेड़ा को राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुंदरलाल जज साहब को राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार, भरत सिंह को जिला अध्यक्ष हापुड़, हरीश जाटव को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष, सुदेश सागर को जिला महासचिव मेरठ, राजेंद्र गौतम उर्फ रिंकू को जिला महासचिव मेरठ, आदेश कुमार को महानगर अध्यक्ष मेरठ की जिम्मेदारी दी गई।