Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ पुलिस ने लड़कियों व महिलाओं को देखकर अश्लील फब्तियाँ कसने वाला मनचला मौहल्ला कन्हैयापुरा निवासी दबोचा

हापुड़ पुलिस ने लड़कियों व महिलाओं को देखकर अश्लील फब्तियाँ कसने वाला मनचला मौहल्ला कन्हैयापुरा निवासी दबोचा 




हापुड़। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास लड़कियों व महिलाओं को देखकर अश्लील फब्तियाँ कसने वाले मनचले को एन्टीरोमियो टीम ने गिरफ्तार किया है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एन्टीरोमियो टीम प्रभारी रजनी ने पुलिस बल के साथ मेरठ रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से लड़कियों व महिलाओं को देखकर अश्लील फब्तियाँ कसने वाले मनचले को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान मीनाक्षी रोड मौहल्ला कन्हैयापुरा निवासी संजय पुत्र रामचन्द के रूप मे हुई है। जिसके खिलाफ विधि कार्रवाई की गई है।