Banga Electronics

Kidszee

हापुड : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने मि-डे-मिल के लिए नमूने, स्कूली बच्चों को दी खान-पान की जानकारी


रिपोर्ट- नवीन गौतम
हापुड। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा नगर पालिका परिषद, डायट परिसर स्थित देवकी कन्या प्राइमरी पाठशाला में स्कूली बच्चों को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थों के बारे में जागरूक किया गया, साथ ही मिड-डे-मील में तैयार किए जा रही ताहरी का एक सर्विलांस नमूना भी संग्रहित किया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम द्वारा खैपुर खैराबाद निवासी दीपक पाल धौलाना से दूध का एक नमूना संग्रहित किया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अभिहित अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए राजकीय लैब भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।