Banga Electronics

Kidszee

Video : ट्रैक्टर ने सरकारी एंबुलेंस को 4.5 की0मी0 खिंचा

रिपोर्ट:- शाहिद मंसूरी
मेरठ। लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है इसका असर अब आम जनता पर ही नही बल्कि सरकारी गाड़ियों पर भी दिखने लगा है। ऐसा ही कुछ मामला मेर

ठ के स्वास्थ से जुड़ी एंबुलेंस का सामने आया है । एंबुलेंस को ट्रैक्टर द्वारा खींचकर अस्पताल तक पहुंचाया गया।


बता दे बिजनौर से मेरठ मेडिकल के लिए मरीज महिला को ईलाज के लिए रफल किया गया था जिसको लेकर एंबुलेंस मेरठ मेडिकल आ रही थी। इसी बीच एंबुलेंस का मवाना के पास डीजल खत्म हो गया। कर्मियों ने आसपास जाकर देखा। कोई पेट्रोल पंप नहीं मिला। इसी बीच महिला की हालत और अधिक बिगड़ने पर वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी और तड़पने लगी।
इस पर परिजनों ने वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर को बुलाया। किसान चालक ने मानवता दिखाते हुए रस्सी से एंबुलेंस को बांधा और 4.5 किमी तक खींचते हुए मेडिकल कॉलेज तक पहुंचाया ।पूरे मामले से स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। ट्रैक्टर से एंबुलेंस को रस्सी द्वारा खींचे जाने का वीडियो  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है ।