रिपोर्ट- शाहिद मंसूरी
मेरठ। कोतवाली क्षेत्र के गुजरी बाजार स्थित ऊंची मस्जिद में मौजूद शहर काजी जेनुर सज़्ज़िद्दीन ने जानकारी दी बताया की चांद नजर आ गया है जिसके बाद आज से पहला रोजा मुस्लिम समाज द्वारा रखा जाएगा। बीती रात से तराबीह शुरू हो गई वहीं शहर काजी ने बताया कि 2 साल बाद मस्जिद पूरी खुलेंगी क्योंकि लगातार 2 साल से कोविड-19 के चलते मस्जिदे बंद रहती थी। जिसके चलते तरावी की नमाज अदा नहीं की जाती थी और 2 साल बाद अब मस्जिद खोली जाएंगी और तराबीह भी मौलानाओ द्वारा इस बार मस्जिदों में ही पढ़ाई जाएगी।