By- अहमद सुहैल
हापुड़। तीर्थ नगरी बृजघाट में गंगा स्नान करने आए परिवारों के आठ बच्चे गंगा स्नान के दौरान अपनों से बिछड़ गए थे, बच्चों के अचानक गुम हो जाने पर उनके परिवार वालों में हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को ढूंढ निकाला और परिजनों को सौंप दिया।
चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि चैत्र पूर्णिमा पर काफी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आए थे, इस दौरान दिल्ली शाहदरा निवासी प्रिंस का बेटा प्रमोद, गाजियाबाद निवासी अनन्या, विजय नगर निवासी आरती, गोविंदपुरम निवासी झुमकी, मुरादाबाद निवासी प्रियांशु के साथ तीन और बच्चें गंगा स्नान के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गए, गंगा आरती समिति के एनाउसमेंट और पुलिस की ततपरता के चलते सभी बच्चों को खोजकर परिजनों को सौंप दिया, अपने बिछड़े हुए बच्चों को पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे, इसके लिए सभी ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए तारीफ़ की।