Banga Electronics

Kidszee

हापुड जनपद में धूमधाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती


By- अहमद सुहैल
 हापुड़। सविंधान निर्माता बाबा साहेब डॉ0 भीम आंबेडकर की जयंती जनपद में विभिन्न राजनीति दलों व आम जनता ने धूमधाम से मनाई। जिसमे भाजपा से सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर में भव्य रैली निकाली। बहुजन समाज पार्टी से मनीष कुमार मोनू ने कार्यकर्ताओं के साथ डॉ0 अम्बेडकर का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर सुनील पटवारी, सुनेश उर्फ मोंटू, डॉ0 एके कर्दम, मुकेश आज़ाद, अशोक कुमार मुर्गे वाले, दीपेन्द्र, पुष्पेन्द्र, देवेन्द्र, भूपेन्द्र आदि मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी ने अम्बेडकर जयंती मनाई। गढ़मुक्तेश्वर से सोना सिंह चेयरमैन, एडवोकेट नैन पाल सिंह, एडवोकेट मिलन कुमार, डॉ0 नरेन्द्र सिंह सोलंकी, धौलाना से सीएम चौहान, हापुड़ से वी पी सिंह ने पार्टी द्वारा निर्धारित संविधान रक्षा दिवस के रूप में बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिन मनाया। घनश्याम, महेश, हीरालाल जैनवाल, जोगिंदर दास, धर्मेंद्र चौधरी, मुस्लिम कुरैशी, साज़िद भाई, विरेन्द्र पाल सिंह, मनोज गुप्ता, मंयक सौलंकी, टीकाराम उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।