Banga Electronics

Kidszee

हापुड : मेरठ कमिश्नर ने HPDA के भवनों एवं प्रीत विहार योजना स्थित सिटी पार्क का निरीक्षण किया, DM, ADM, VC, सहित आलाधिकारी रहे मौजूद।


By- नवीन गौतम/संजय कश्यप
हापुड। आज शुक्रवार 22 अप्रैल को आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ / अध्यक्ष हापुड़- पिलखुवा विकास प्राधिकरण सुरेन्द्र सिंह के द्वारा प्राधिकरण की आनन्द विहार योजना ब्लॉक एच में अफोर्डेबल हाउसिंग के अन्तर्गत निर्माणाधीन मध्यम आय वर्ग भवनों एवं प्रीत विहार द्वितीय योजना स्थित सिटी पार्क का निरीक्षण किया गया तथा कार्य-कलापों की समीक्षा की गई। आयुक्त महोदय के द्वारा आनन्द विहार योजना स्थित अफोर्डेबल हाउसिंग एवं प्रीत विहार द्वितीय योजना सिटी पार्क में प्राधिकरण द्वारा कराये गये कार्यों की प्रशंसा की गई कि प्राधिकरण द्वारा विगत एक वर्ष में अपनी योजनाओं में आदर्श रूप में कार्य कराये गये है, जो प्राधिकरण की सकारात्मक सोच एवं नवाचारों का परिणाम हैं। आनन्द विहार आवासीय योजना स्थित एफोर्डेबल भवनों में लैण्ड स्केपिंग, बाउण्ड्री वाल वॉल
पेंटिंग, सफाई व्यवस्था, प्रॉपर्टी एक्सपो का आयोजन पार्कोंों का विकास आदि वैल्यू एडीसन कार्य कराये गये हैं, जिसका परिणाम है कि उक्त 396 एफोर्डेबल भवनों, जिसमें विगत वर्षों में मात्र 09 भवन ही विक्रय हुए थे, 80 भवनों का विक्रय मात्र 01 वर्ष की अवधि में हो चुका है। अध्यक्ष / आयुक्त महोदय के द्वारा आशा व्यक्त की गई कि योजना में स्मृति उपवन, जो कि तैयार किया जा रहा है, के तैयार हो जाने के उपरान्त और अधिक संख्या में शहर के लोग योजना में आयेंगे तथा अवशेष भवनों का विक्रय भी शीघ्र हो हो सकेगा। प्रीत विहार द्वितीय योजना स्थित सिटी पार्क में प्राधिकरण के द्वारा मात्र रू0 07-08 लाख का व्यय कर आदर्श व अति सुन्दर पार्क विकसित किया गया है, जिसमें बोटिंग की सुविधा भी विकसित की गई है। 
योजना में नर्सरी, ग्रीन हाउस आदि तैयार कर प्रशंसनीय कार्य किये गये हैं। अध्यक्ष / आयुक्त महोदय द्वारा विगत 01 वर्ष में प्राधिकरण द्वारा किये गये सकारात्मक कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनायें व्यक्त की गई। इसके उपरान्त आयुक्त महोदय के द्वारा प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न अनुभागों के कार्य-कलापों का अवलोकन किया गया। आयुक्त महोदय के द्वारा कार्यालय में समस्त अनुभागों में पत्रावलियों के समुचित रख-रखाव, अलमारियों एवं कार्यालय की साफ-सफाई कोविड-19 के दृष्टिगत गाइडलाइन्स का पालन सुनिश्चित करने, समयशीलता, जन सामान्य की समस्याओं व शिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं उनके साथ गरिमापूर्ण व्यवहार किये जाने के निर्देश दिये गये।
तदोपरान्त अपराह्न 04:00 बजे प्राधिकरण कार्यालय सभागार में प्राधिकरण की 65वीं बोर्ड बैठक आयुक्त / अध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में आयोजित की गयीं। बैठक में श्रीमती मेधा रूपम, जिलाधिकारी, हापुड़, श्रीमती अर्चना वर्मा, उपाध्यक्ष, हापुड़- पिलखुवा विकास प्राधिकरण श्री अतुल कुमार सिंह, अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, मेरठ मण्डल श्री महेश अग्रवाल, बोर्ड सदस्य श्री अशोक पाल, बोर्ड सदस्य श्री मुनेश त्यागी, बोर्ड सदस्य श्रीमती गीता गोयल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, पिलखुवा श्री एस. सी. गौड़, मुख्य समन्वयक नियोजक, एन.सी.आर. सेल, गाजियाबाद; श्री कृष्ण मोहन, सहयुक्त नियोजक, ग्राम एवं नगर नियोजन विभाग मेरठ श्री हर स्वरूप सिंह अधीक्षण अभियंता, बुलन्दशहर वृत्त, लोक निर्माण विभाग, बुलन्दशहर, श्री अनिल कुमार, अधिशासी अभियंता, उ० प्र० जल निगम, बुलन्दशहर, श्रीमती अर्चना गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, हापुड़: प्राधिकरण के सचिव श्री प्रदीप कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक

श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा मुख्य अभियंता श्री देवेन्द्र शर्मा, विशेष कार्याधिकारी श्री दिनेः अभियंता श्री पी० के० सिंह व नगर नियोजक श्री प्रोभात कुमार पॉल उपस्थित रहे। द्वारा समस्त मा० बोर्ड सदस्यों के साथ परिचय के उपरान्त बोर्ड बैठक की कार्यवाही प्रारम बैठक में निम्न प्रस्ताव माननीय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किये गये

1. वित्तीय वर्ष 2022-23 का रू० 148.25 करोड की आय तथा रू0 11576 करोड़ के व्यय का आय-व्ययक

2. प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निर्धारित सैक्टर दर / नीलामी हेतु न्यूनतम आरक्षित दरों को 06 माह तक तक फ्रीज किये जाने के संबंध में। 
3. आनन्द बिहार आवासीय योजना के एच ब्लॉक में ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड पर अफोर्डेबल हाउसिंग

स्कीम के अन्तर्गत निर्मित 396 एम.आई.जी भवनों की कीमत फीज किये जाने के सम्बन्ध में। 
4. प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय योजनाओं में रिक्त दुर्बल आय वर्ग, अल्प आय वर्ग एवं मध्यम आय वर्ग भवनों की कीमत फ्रीज किये जाने के सम्बन्ध में। 
5. आनन्द विहार आवासीय योजना ब्लॉक-जे में जनपद स्तरीय अधिकारियों के आवास के लिय

आरक्षित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड सं० जी. एच. 01, जी. एच-02 एवं जी. एच.-03 को एकल आवासीय

भूखण्डों के रूप में नियोजित करते हुए विवादित भूखण्डों के स्थान पर वैकल्पिक भूखण्ड के रूप

में दिये जाने एवं अवशेष भूखण्डों को प्राधिकरण के द्वारा खुली नीलामी के माध्यम से विक्रय किये

जाने की अनुमति के संबंध में।

6. प्राधिकरण की योजनाओं में आवंटित विवादित आवासीय भूखण्डों के स्थान पर वैकल्पिक भूखण्ड दिये जाने संबंधी नीति बनाये जाने के संबंध में।

7. आनन्द विहार आवासीय योजना के ब्लॉक के में ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड सं0- जी.एच.-1. जी. एच. -3 के2 (1) एवं के2 (2) को नीलामी के माध्यम से विक्रय किये जाने की अनुमति के संबंध में। 8 ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अंतर्गत उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय के भवन निर्माण हेतु आरक्षित ऑफिस भूखण्डों को प्राधिकरण के द्वारा खुली नीलामी के माध्यम से विक्रय किये जाने की अनुमति

दिये जाने के संबंध में। 9. हापुड- पिलखुवा विकास प्राधिकरण में कार्यरत अधिकारियों / कर्मचारियों को दिये जा रहे चिकित्सा

भत्ते की दर रू0 500/- प्रति माह से रू० 1000/- प्रति माह किये जाने के संबंध में। माननीय बोर्ड के द्वारा विस्तृत विचार-विमर्श के उपरान्त कम सं० 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 तथा 8 के प्रस्ताव अनुमोदित किये गये।

बोर्ड बैठक के उपरान्त उपस्थित सामान्य जन की समस्यायें भी आयुक्त महोदय के द्वारा सुनी गयी तथा नियमानुसार त्वरित निस्तारण कराये जाने हेतु आश्वासन दिया गया।

उपरोक्त के अतिरिक्त निम्न निर्देश भी अध्यक्ष महोदय के द्वारा प्रदान किये गये।
 आनन्द विहार योजना स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त आडिटोरियम बनाया जाये।

हापुड़- दिल्ली मार्ग पर प्राधिकरण की प्रीत विहार एवं आनन्द विहार योजना के मध्य चौराहे को विकसित किया जाये।