Banga Electronics

Kidszee

हापुड : इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स के छात्रों ने मनाया विश्व कला दिवस


By- लक्ष्मण सिंह/अहमद सुहैल
हापुड। असिस्टेंट प्रोफेसर , युवा आर्टिस्ट ओमपाल सिंह ने छात्रों को बताया कि कला ही जीवन हैं कलाकार की सोच, विचार , अभिव्यक्ति जब रचनात्मक तरीके से किसी भी माध्यम प्रस्तुत होती है तो वह कला कहलाती है।  
संस्थान के मैनेजर डॉ0 सँघर्ष शर्मा ने कहा कि कलाकार कला के माध्यम से समाज का दर्पण दिखाता है ।
इस अवसर सिद्धि गर्ग,गीतांजली सिंह ,आर्यन , मनीष कुमार जोशी,श्रुति चौहान, गुन गुन पाल, नन्दनी शर्मा , आशीष आदि छात्र उपस्थित थे।