Banga Electronics

Kidszee

हापुड : वन-विभाग की अनदेखी का परीणाम, माफियाओं द्वारा किया जा रहा फलदार हरे पेड़ों का कटान


By- Ahamad suhel
हापुड़। लकड़ी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उनके द्वारा आम के हरे फलदार पेड़ों को भी धड़ल्ले से काटा जा रहा है, तहसील गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत आने वाला कस्बा बहादुरगढ़ का इलाका इसकी बानगी है I
 सूत्रों की माने तो आम के हरे फलदार पेड़ों का कटान करने का गोरखधंधा सबसे ज्यादा बहादुर गढ़ थाना क्षेत्र में ही पनप रहा है, यह गोरखधंधा वन विभाग के आला अधिकारियों की सरपरस्ती में चल रहा है क्योंकि लकड़ी माफिया वन विभाग के आला अधिकारियों को चांदी का चश्मा पहना कर धड़ल्ले से अपने गोरखधंधे को अंजाम देते रहते हैं वहीं शिकायत करने पर वन-विभाग के आला अधिकारी आम के इन पेड़ों को सूखा रोग से ग्रस्त बताकर अपनी इतिश्री कर देते हैं और अगर इसमें ऐसे कुछ पेड़ काटने की परमिशन होती है तब भी सैकड़ों की संख्या में हरे फलदार पेड़ों का कटान उसके साथ में हो रहा है बहादुरगढ़ इलाके से पूर्व में भी अनेकों बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं किंतु वन-विभाग के आला अधिकारी अपने बचाव में कागजी खानापूर्ति करने के लिए ऐसे आरोपियों को मामूली जुर्माना लगाकर छोड़ देते हैं, जहां एक तरफ सरकार इस नारे के साथ कि वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर वृक्षारोपण करा रही है तो वहीं दूसरी तरफ वन-विभाग के आला अधिकारी इसका उल्टा कर रहे हैं कि वृक्ष कटवाओ और जीवन घटाओ।
 अब इतना सब होने के बावजूद सवाल तो बनता है कि वन विभाग के आला अधिकारियों एंव लकड़ी माफियाओं का यह गोरखधंधा आखिर कब तक यूं ही फलता फूलता रहेगा।