By- Ahmad Suhail
हापुड़ : जनपद में अपराध एंव अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नगर पुलिस और एसओजी टीम द्वारा खड़ी गाड़ियों का शीशा तोड़कर सामान व रुपये चोरी करने के संबंध में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है, उक्त गिरफ्तार युवकों के कब्जे से चोरी किए हुए 1,22,050 रुo नकद, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन (एप्पल कo) तथा अवैध असलहा बरामद किया है।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनपर जनपद हापुड़, हरदोई, फिरोजाबाद, फतेहगढ़, सहारनपुर व बागपत में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट तथा हत्या के प्रयास आदि के लगभग 4 दर्जन मामले पंजीकृत हैं, गिरफ्तार अभियुक्त बैंकों में फर्जी ग्राहक बनकर जाते थे और बैंकों से नकदी रुपया निकालने वाले लोगों की रैकी किया करते थे तथा मौका मिलते ही अभियुक्त गण बैकों में आने वाले लोगों के वाहनों से रुपये चुरा लेते थे, दोनों अभियुक्तों को पुलिस की संयुक्त टीम ने निजामपुर कट के पास से गिरफ्तार किया है।