Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : जनपद में ई-रिक्शा और ऑटो टैक्सी स्टैंड के लिए स्थान चिन्हित, मिलेगी जाम से निजात, नo पाo की तरफ से क़वायद शुरू


By- Ahmad Suhail
हापुड़ : जनपद में जाम का झाम जनपद वासियों के अलावा दूसरे जनपदों से आने वाले वाहनों के लिए भी परेशानी का सबब बनता है, परंतु अब इस जाम से मुक्ति मिलने के आसार हैं जनपद प्रशासन ने नगर में जाम का मुख्य कारण बन रहे ई-रिक्शा तथा ऑटो टैक्सियो के लिए स्टैंड हेतु स्थान चिन्हित कर दिए गये हैं, इसी के मद्देनजर हापुड़ नगर में 6, गढ़ मुक्तेश्वर में 4, पिलखुआ में 4 तथा बसों के लिए 4 और टैक्सी के 2 स्टैंड चिन्हित हुए हैं, वहीं हापुड़ में गढ़ रोड पर खड़ी होने वाली टैक्सियां अबसे देव नंदिनी अस्पताल के सामने फ्लाई ओवर के नीचे खड़ी होंगी। 
    जाम से मुक्ति के लिए बनायी गयी रणनीति में सभी मुख्य चौराहों पर वाहनों को 50 मीटर की दूरी पर खड़ा किया जाएगा, नगर में तहसील चौराहा व मेरठ तिराहा बहुत नजदीक है, जहां से बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है तथा इस रूट पर रोजाना 2000 की बड़ी संख्या में ऑटो रिक्शा एंव इतनी ही संख्या में ई-रिक्शा जाम का झाम पैदा करते हैं, इनके बेतरतीब संचालन से मुख्य चौराहों पर अक्सर जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है,  एम्बुलेंस, डीएम, एसपी एंव अन्य अधिकारियों की गाड़ियां भी कई बार जाम में फंसी देखी गई हैं। 
    सीओ ट्रेफिक स्तुति सिंह ने बताया कि यातायात के नियमों और नगर में ऑटो, बस और टैक्सी स्टैंड के लिए चिन्हित की गई जगह पर नगर पालिका द्वारा साईन बोर्ड लगवाये जाएंगे, इसके संबंध में पालिका अधिकारियों से वार्ता कर ली गयी है, वहीं नगर में चिन्हित किए गए स्थानों पर ऑटो रिक्शा लाईन लगाकर खड़े होंगे, जिनमें सबसे पीछे वाले ऑटो में सवारी भरी जाएंगी इसके बाद ऑटो को गन्तव्य की ओर बढ़ाया जाएगा, फिर कतार में लगे ऑटो कुछ पीछे हटेंगे और सवारी लेकर आने वाला वाहन सबसे आगे आकर खड़ा होगा, उन्होंने वाहन चालकों को चेताया कि जो वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध कड़ा कदम उठाते हुए ऐसे वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए सीज करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।