By -Shivkumar Rawat
हापुड़। एक 19 वर्षीय युवक के तालाब में डूबने के पश्चात जहां ग्रामीण लगातार युवक की तलाश में जुटे है वही सूचना पाकर घटना के 4 घंटे बीत जाने के बाद गोताखोरों ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए युवक के शव को बाहर निकाला है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के ग्राम असौड़ा में फहीम पुत्र मसरूर पहलवान आयु करीब 18 वर्ष अपने घर से अपने मित्र के साथ दोहर को पैसे लेकर आने की बात कह कर गया था परंतु कुछ समय पश्चात ही परिजनों को घर के पास ही दरगाह के पीछे स्थित तालाब में फहीम के डूब जाने की खबर मिली जिस पर परिजनों ने पुलिस व प्रशासन को सूचना देते हुए फहीम की तलाश शुरू की।
सूचना पाकर जहां ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई तो वही थाना देहात पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने के उद्देश्य से मौके पर पहुंच गई। इस दौरान बताया जा रहा है कि आलाधिकारियों द्वारा भी मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया गया। ग्रामीण लगातार तालाब में युवक की तलाश में जुटे रहे। घटना के 4 घंटे बीत जाने के बाद प्रशासन की ओर से पहुंचे गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए मृतक के शव को तालाब से बाहर निकाला है जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों का आरोप है कि घटना की सूचना देने के करीब 4 घंटे बीत जाने के बावजूद भी प्रशासन की तरफ से किसी भी गोताखोर को नहीं भेजा गया।
वहीं मृतक की बहन का आरोप है कि उसका भाई जावेद के साथ गया था और जावेद ने भाई की तालाब में डूब जाने पर कोई सूचना भी नहीं दी बल्कि पता लग रहा है कि जब भाई पानी में गिर गया तो जावेद ने भाई को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया बल्कि तालाब में उसे धक्का देकर फरार हो गया। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी जावेद से पूछताछ कर रही है।