रिपोर्ट- नवीन गौतम/ शिवकुमार रावत
हापुड। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी के आदेशानुसार, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ की देखरेख में एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हापुड़ इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में जिला कारागार डासना गाजियाबाद में हापुड़ से संबंधित विचाराधीन बन्दियों के मामलों के निस्तारण हेतु दिनांक 30 अगस्त 2022 को जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया एवं जेल लोक अदालत में कुल 9 वाद चिन्हित किये गये और 06 मामलों को जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर निस्तारित किया गया।