हापुड। मेरठ में आयोजित शतरंज टूर्नामेंट में हापुड डीएम मेधा रूपम की बेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि उसने सबसे कम उम्र और होनहार शतरंज खिलाड़ी का पुरस्कार भी प्राप्त किया। बता दे कि हापुड़ डीएम मेधा रूपम की 4 वर्षीय बेटी अद्वैता बंसल हापुड़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ती है। फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और जिला शतरंज खेल एसोसिएशन मेरठ की ओर से सीजे डीएवी सैंट पब्लिक स्कूल मेरठ में शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें अद्वैता बंसल दिल्ली पब्लिक स्कूल हापुड़ की ओर से जिला स्तरीय अंतर स्कूल टूर्नामेंट में प्रतिभाग गया। अद्वैता ने 7 वर्ष से नीचे लड़कियों की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही उसे इस टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र और सबसे होनहार शतरंज खिलाड़ी का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। अद्वैता को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित भी किया। इस प्रतियोगिता में 41 स्कूलों के कुल 200 छात्रों ने प्रतिभाग किया। अद्वैता बंसल के पिता मनीष बंसल संभल जिले के डीएम हैं। इस दौरान अद्वैता को उसके शिक्षक व परिजनों ने भी बधाई देकर उज्वल भविष्य की कामना की।