Banga Electronics

Kidszee

हापुड : गढ़मुक्तेश्वर के जंगलों से आबकारी विभाग ने पकड़ी 170 लीटर कच्ची शराब, 17 सौ किलो लहन किया नष्ट

रिपोर्ट- नवीन गौतम/ शिवकुमार रावत
हापुड। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 3 गढ़मुक्तेश्वर
आशुतोष दुबे आबकारी द्वारा मयस्टाफ 
शुक्रवार को गढ़मुक्तेश्वर थानान्तर्गत संदिग्ध गाँवों चकलाठीर, अब्दुल्लापुर नया गांव इनायतपुर में दबिश/चेकिंग की गयी। नए गांव इनायतपुर के जंगलों चढ़ी भट्ठी और 5 गड्ढों कुल 1200 किग्रा लहनमें 4 केनो और बोतलों में 170ली  कच्ची शराब बरामद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया। 
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 3 गढ़मुक्तेश्वर
आशुतोष दुबे ने बताया कि क्षेत्र मे लोगों को अवैध /नकली शराब के नुकसान के प्रति सचेत करते हुए संलिप्त होने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी प्रसारित की गयी। इसी क्रम में दुकानों का गहन निरीक्षण किया गया, साथ ही अनुज्ञापियों व विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान संचालन के निर्देश भी दिए गए।