रिपोर्ट- नवीन गौतम/ शिवकुमार रावत
हापुड। जनपदीय साइबर सैल व थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एटीएम बूथ के अन्दर धोखाधड़ी से लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर धनराशि निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।
जिनके कब्जे से 10,400/- नकदी, 10 एटीएम कार्ड, 04 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त कार बरामद ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा हाईवे पर पड़ने वाले शहराकस्बा में स्थित एटीएम बूथों की रेकी करते थे तथा एटीएम से पैसे निकालने आये लोगों को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से उनके एटीएम कार्ड बदल लेते थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी / ठग हैं, जिनके द्वारा दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद व बिहार आदि में इस तरह की घटनाओं अंजाम देकर लाखों रूपये की ठगी कर चुके है।
कार्यवाही:
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं साइबर सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस व जनपदीय साइबर सैल द्वारा एटीएम बूथ के अन्दर लोगों को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से उनके एटीएम कार्ड बदलकर धनराशि निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 10,400/- नकदी, 10 एटीएम कार्ड, 04 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है।
उपरोक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी का स्थान:-
स्याना चौपला के पास
अपराध करने का तरीका:
गिरफ्तार अभियुक्तगण हर महीने दिल्ली से हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ होते हुए
बिहार जाते थे तथा रास्ते में हाईवे किनारे पड़ने वाले शहर कस्बों में पडने वाले एटीएम बूथों पर अभियुक्त अक्षय उर्फ विक्की एटीएम बूथ के अंदर खड़ा हो जाता था और अभियुक्त बलजीत व सुमित एटीएम बूथ के गेट पर खड़े हो जाते थे एवं अभियुक्त अजय कार लेकर तैयार खड़ा रहता है। जैसे ही कोई व्यक्ति एटीएम बूथ के अंदर आता था तो उसको बातों में उलझा कर उसका एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा एटीएम कार्ड दे देते थे और एटीएम बदलते ही अपनी कार में बैठकर POS Machine से धनराश ट्रांसफर कर लेते हैं या अन्य किसी एटीएम बूथ से कैश धनराशि निकाल लेते थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता:
1- अक्षय उर्फ विक्की पुत्र दिलबाग सिंह सांसी निवासी ग्राम अशरफगढ थाना सदर जनपद जिन्द (हरियाणा), हाल पता- ई 7/194 सुलतानपुरी सनी बाजार रोड दिल्ली।
2- अजय पुत्र नफे सिंह सांसी निवासी ग्राम अशरफगढ थाना सदर जनपद जिन्द (हरियाणा), हाल पता- एच1/355 सुल्तानपुरी निठारी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली।
3- सुमित कुमार पुत्र सतवीर सिंह सांसी निवासी ग्राम जाटू लुहारी जनपद भिवानी (हरियाणा), हाल पता- ई 7/126 सुल्तानपुरी दिल्ली। 4- बलजीत पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम खेडी चोप्टा जनपद हिसार (हरियाणा), हाल पता- जी 5/62 सुल्तानपुरी दिल्ली।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपाधिक इतिहास:
1- गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय उर्फ विक्की उपरोक्तः
1. मु0अ0सं0 464/20 धारा 379, 420,411,511,34 भादवि थाना फर्श बाजार दिल्ली।
2. एफआईआर नंबर 596/20 यू/एस 420, 467, 468, 471, 24 आईपीसी, राजपार्क पुलिस स्टेशन, दिल्ली।
3. मु0अ0सं0 487/21 धारा 420 भादवि थाना खयाला दिल्ली।
4.मु0अ0सं0 288/22 धारा 420 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़। 5. मु0अ0सं0 426/22 धारा 420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड़।
6. मु0अ0सं0 394/22 धारा 420 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
2- गिरफ्तार अभियुक्त अजय उपरोक्तः 1. मु0अ0सं0 288/22 धारा 420 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़।
2. मु0अ0सं0 426/22 धारा 420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड़। 3. मु0अ0सं0 394/22 धारा 420 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
3- गिरफ्तार अभियुक्त सुमित उपरोक्तः
1. मु0अ0सं0 288/22 धारा 420 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़।
2. मु0अ0सं0 426/22 धारा 420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड़।
3. मु0अ0सं0 394/22 धारा 420 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़। 4- गिरफ्तार अभियुक्त बलजीत उपरोक्तः
1. मु0अ0सं0 288/22 धारा 420 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़।
2. मु0अ0सं0 426/22 धारा 420 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड़। 3. मु0अ0सं0 394/22 धारा 420 भादवि थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
बरामदगी का विवरण: 1. 10,400 /- रूपये नकदी
2.04 मोबाइल फोन ।
3. 10 एटीएम कार्ड
4. घटना में प्रयुक्त Mahindra XUV300 रजि0 न० DLSCBB2172
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1- उ0नि0 श्री विनीत कुमार मलिक प्रभारी साइबर सैल जनपद हापुड़।
2- उ0नि0 श्री नीटू कुमार मय पुलिस टीम थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
3- है काO 548 जसवंत कुमार साइबर सैल जनपद हापुड़।
4- का० 359 दिग्विजय साइबर सैल जनपद हापुड़।
5- का0 806 सुनील साइबर सैल जनपद हापुड़।
6- काO 198 नीरज साइबर सैल जनपद हापुड़ ।
7- का0 नितीश कुमार साइबर सैल जनपद हापुड़।
8- का० 116 प्रदीप कुमार सर्विलांस सैल जनपद हापुड़।