-लापता संजीव की सुचना देने वाले को मिलेगा उचित इनाम।
-24 वर्षीय युवक संजीव के लापता होने पर परिवार में मचा कोहराम।
संवाददाता , अंकित गौतम
धौलाना। चार दिन पूर्व दिल्ली से लापता हुए 24 वर्षीय युवक संजीव कुमार पुत्र ईश्वर सिंह का अभी तक कोई पता नही चल पाया है। हलाकि लापता युवक के भाई सचिन ने दिल्ली के मुंडका थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले की जाँच कराने की मांग की है।
हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना निवासी सचिन पुत्र ईश्वरचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका भाई संजीव कुमार उम्र 24 वर्ष, कद 5.10, रंग-गेहुआ, जिस्म-मध्यम, चेहरा लम्बा है। जिसने नीली जीन्स, सफेद नीली चेक डार्क शर्ट, पहने हुए है व पैरो में ब्लैक शॉर्ट्स शू पहने हुए है। जो टिकरी डिजिटल ज़ोन प्लॉट न 793 नियर मेट्रो पिलर नम्बर 707 पर पेपर देने गया था। जो पेपर देने के बाद से अभी तक अपने घर ककराना में नही पहुंचा है। जिसकी तलाश पीड़ित ने अपने स्तर से सभी जगह करली लेकिन लापता हुए युवक संजीव का कोई सुराग नही लग पाया है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के थाना धौलाना में भी अपने भाई की गुमशुदी की तलाश हेतू प्रार्थना पत्र दिया है। व थाना धौलाना पुलिस से भी अपने भाई को तलाश हेतु अपील की है। वही पीड़ित ने बताया कि जिसको भी उसके भाई का पता लगता है तो उसके मोबाइल नम्बर 827977635 व 8858460285 पर सुचना देने का कार्य करे। जिसको उचित इनाम भी देने की बात कहि है। हलाकि युवक संजीव कुमार के लापता होने की बजह से संजीव का परिवार बेहद परेशान है।