हापुड/पिलखुवा। पिलखुआ निवासी एक महिला ने एसपी को पत्र देकर आरोपी पर कार्यवाही की मांग करते हुए थाना पिलखुवा पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री अपनी नानी के घर थाना पिलखुवा क्षेत्र में बचपन से रह रही है तथा परवेज पुत्र गफ्फार पीड़िता की पुत्री को बहला फुसलाकर व नशीला पदार्थ सुधाकर अपने साथ ले गया था, पीड़ित महिला ने बताया की उसकी पुत्री के साथ जबरन तीन दिन तक बलात्कार किया, जिसमे पीड़िता के पति ने थाने में अपहरण का परवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था, जिसके तीन दिन बाद पीड़िता की पुत्री को परवेज की मां थाने के बाहर छोड़कर चली गयी तथा पीड़िता की पुत्री की का मैडिकल प्रशिक्षण भी नही कराया गया। पीड़िता ने एसपी को दिए पत्र में आरोप लगाते हुए बताया की बयानों के समय एक महिला सिपाही ने पीड़िता की पुत्री को काफी डराया व धमकाया, तथा एक सब इस्पैक्टर ने भी उसकी पुत्री को डराया व धमकाया, तथा उक्त केस में थाने द्वारा एफ0आर0 लगाने की बात की जा रही है, क्योंकि उक्त मुल्जिम परवेज अभी तक खुलेआम घुम रहा है, प्रार्थनी को डर है, उक्त मुल्जिमान पुलिस द्वारा बचाये जा रहे है, तथा उक्त मुकदमे की जाँच अन्य थाने में दी जाने व मुल्जिम परवेज को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए, कार्यवाई करने की मांग की है। पिलखुवा थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच की जा रही है।