Banga Electronics

Kidszee

धौलाना : युवा समाजसेवी पंडित अंकित शर्मा बनाए गए जिला कमेठी के सचिव।


Report- अंकित गौतम
धौलाना। उत्तर प्रदेश शासन के जेल मैनुअल के अंतर्गत संचालित संस्था उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने कस्बा धौलाना निवासी पंडित अंकित शर्मा को जिला अपराध निरोधक कमेठी हापुड़ के सचिव प्रचार प्रसार हेतु नियुक्त किया है।
इस संबंध में युवा समाजसेवी पंडित अंकित शर्मा ने बताया कि संस्था उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के सपनावत निवासी पंडित जुगल किशोर शर्मा को डासना जेल के पर्यवेक्षक ने उन्हें मनोनयन पत्र देते हुए जिला कमेठी के सचिव प्रचार प्रसार के लिए नियुक्ति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि उनका प्रथम उद्देश्य जेलों में बंद निर्दोष कैदियों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराना होगा और वह पूरा प्रयास करेंगे कि किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय ना हो । सभी कैदियों के साथ जेल मैनुअल के हिसाब से व्यवहार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी गरीब पर अत्याचार नही होने दूंगा,गरीब के साथ खड़ा हूं। और कैदियों की भी हर हाल में देख रेख की जायेगी, और समय समय पर जेल विजिटर द्वारा समय समय पर देख रेख भी की जायेगी। वहीँ क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने उन्हें बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया ।