Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : भाई को आए हार्टअटैक के गम में बहन को भी आया अटैक, दोनों की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

रिपोर्ट- अहमद सुहैल
हापुड़ : बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गंदू नगला गांव में भैय्यादूज पर भाई के हार्टअटैक के गम में बहन ने भी दम तोड़ा दिया, भाई बहन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
      जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव गंदू नगला में भैया दूज के पर्व पर 27 अक्टूबर के मध्य रात्रि समय करीब 12 बजे टुंडा पुत्र प्रीतम बाल्मीकि उम्र लगभग 60 वर्ष को को हार्ट अटैक का दौरा पड़ गया, करीब डेढ़ माह से भाई के पास रह रही बड़ी बहन कमलेश को भी भाई की इस हालत को देखकर दिल का दौरा पड़ गया, इधर टुंडा को निजी अस्पताल ले जाया गया तो बहन कमलेश ने भाई के गम में दम तोड़ दिया वहीं दूसरी तरफ ठीक 1:30 घंटे बाद उसके छोटे भाई टुंडा ने भी इस संसार को अलविदा कह दिया, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।