Banga Electronics

Kidszee

हापुड : मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एण्टीरोमियो स्क्वाड टीमों ने महिला सशक्तिकरण के बारे में किया जागरूक।

रिपोर्ट -अहमद सुहैल 
हापुड। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद हापुड़ की समस्त थानों की एण्टीरोमियो स्क्वाड टीमों ने ग्राम/कस्बा/मौहल्ला आदि स्थानों पर भ्रमण/चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में किया जागरूक। नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद हापुड़ में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद हापुड़ की समस्त थानों की एन्टीरोमियो टीमों  द्वारा ग्राम/मौहल्ले इत्यादि में भ्रमण/चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं/को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया गया एवं शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइनों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई तथा पम्पलेट्स भी वितरित किए।