रिपोर्ट - पवन कुमार /अहमद सुहैल
हापुड। बाल दिवस के अवसर पर सिम्भावली क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बक्सर में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टी.एल.एम. मेला समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी मेले का उद्घाटन किया, एवं बच्चों को सम्बोधित वार्ता करते हुए उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी आर्चना गुप्ता भी मौजूद रही।