Banga Electronics

Kidszee

हापुड : सपा नेता रफीक उर्फ गोला सैकडो कार्यकर्ताओं के साथ बसपा में शामिल, जिलाध्यक्ष देवेंद्र भारती ने किया स्वागत।

रिपोर्ट - नवीन गौतम/ अहमद सुहैल 
हापुड। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में हापुड विधान सभा क्षेत्र के वार्ड न०10 मोहल्ला नवीकरीम, कासिमपुरा में बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगरूप जाटव, सतीश प्रधान, सुनील मंत्री रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. देवेंद्र भारती ने की।बैठक मे सपा नेता रफीक उर्फ गोला के नेतृत्व मे सैकड़ो लोगो ने समाजवादी पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता गृहण की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र भारती ने सभी नए कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र भारती ने कहा कि आज दिन प्रतिदिन बसपा का जनाधार बढ़ रहा है सर्व समाज के साथ-साथ मुस्लिम समाज बडी संख्या में बसपा से जुड़ रहे हैं। क्योंकि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु० मायावती जी सबको सम्मान देती है। बैठक मे राजकुमार सागर, सतीश कश्यप, निरंजन, डा. विनोद कार्तिक, मुकेश आजाद, नईम सिद्दीकी, अशोक कुमार (मुर्गे वाले), मनोज कर्दम, राजकुमार आदि ने पार्टी में शामिल होने वाले लोग हाजी महबू, साजिद, शाहिद, सिराज, वकील, अलीमुद्दीन, परवेज, नाज़िम, मोबीन, जाकिर, नईम, इन्तजार, फरदीन, बोने भाई, चो0 असलम, बालू, खैराली, हारून कुरैशी, जाकिर, समसे जालम, बालम भाई, जाजिम, शामू, चौ० लक्की, मज्जू, नौशाद, यामीन, असलम, मोबीन कुरेशी, राशिद, शरीफ, राजू, भाई खलील, सिराजुद, मुरसलीन, शकिर, इमरान सहित का स्वागत किया।