Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : लापता हुए युवा की तलाश में पीड़ित परिजन, बरामद कराने की गुहार लेकर पहुंचे थाने


रिपोर्ट- अहमद सुहैल
हापुड़। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने नगर कोतवाली प्रभारी को तहरीर देकर अपने भतीजे को ढूंढने की गुहार लगाई है मामला कोठी गेट पुलिस चौकी मोहल्ला गोपीपुरा का है क्षेत्र के रहने वाले आबिद ने बताया कि उसका भतीजा अरसलान उर्फ बंटी पुत्र शाहिद जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है, 7 नवंबर की शाम से बिना बताये कहीं चला गया है उसने अपने भतीजे को अपनी रिश्तेदारों में तथा हर मुमकिन जगह तलाश किया है परंतु वह नहीं मिला है और ना ही उसकी कोई जानकारी मिल पायी है जिस कारण हम सब घर के सदस्य बहुत दुखी और परेशान हैं,  पीड़ित ने तहरीर के माध्यम से नगर कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय को लिखकर मदद के लिए कहा है ताकि उसके साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो, पीड़ित ने रिपोर्ट दर्जकर लापता युवा को जल्द से जल्द ढूंढ़कर बरामद करने की गुहार लगायी है।