Banga Electronics

Kidszee

क्रिकेट T20 : न्यूजीलैंड को हरा पाकिस्तान पहुंचा फाइनल में, प्रतिद्वंद्वी टीम को 7 विकेट से हराया


रिपोर्ट- अहमद सुहैल
नई दिल्ली : टूर्नामेंट की शुरुआत में ही पहले भारत और फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 के शुरुआती दो मैचों में हारने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जिस अंदाज में वापसी की, उसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी, एक हफ्ते पहले जिस टीम को विश्व कप से बाहर बता दिया गया था, उसने सबको चौंकाते हुए अब विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है, बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने सेमीफाइनल में एक बार फिर न्यूजीलैंड से एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से जीत हासिल कर ली, प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी कर 4 विकेट खोकर केवल 153 रन ही बना सका था, इस तरह पाकिस्तानी टीम ने तीसरी बार फाइनल की टिकट बुक करा ली, 6 नवंबर को अपने आखिरी सुपर-12 मैच में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तानी टीम ने बुधवार 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपनी वो काबिलियत दिखाई जिसके दम पर उसे टूर्नामेंट की शुरुआत में खिताब का दावेदार माना जा रहा था, न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 1992 से ही शानदार रिकॉर्ड रखने वाली पाकिस्तानी टीम ने इतिहास बदलने नहीं दिया।