रिपोर्ट- नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड। माह के चतुर्थ शनिवार को जिले के सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने थाना हाफिजपुर पहुंचकर फरियादियों की शिकायतें सुनीं। अधिकारीद्वय ने शिकायतों का निर्धारित समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि भूमि विवाद का राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने शिकायत पंजिका का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा शिकायते सुनी गई एवं शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।