ब्यूरो रिपोर्ट - शिवपाल सिंह सिसोदिया
एडीएम सभाकक्ष में डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, दादरी के वार्षिकोत्सव' अस्तित्त्व' का आयोजन अत्यंत धूम-धाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेसिडेंट जागृति समाज, श्रीमती गंपा राधिका राव, सम्मानीय अतिथि एवं मोहंती, अतिथि महाप्रबंधक एनटीपीसी (एच. आर) एवम शिवप्रसाद राव एवम विशिष्ट अतिथि एजीएम एनटीपीसी प्रोजेक्ट, उपाध्यक्ष डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी पी. आर कुमार को आमंत्रित किया गया। आर्यसमाज की परंपरानुसार विद्यालय की प्राचार्या मिस रेणु शर्मा द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम निर्धारित समयानुसार प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा डीएवी गान, एनटीपीसी गान, गणेश वंदना, नृत्य नाटिका, भांगड़ा जैसे विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इसके साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
मुख्य अतिथि गम्पा राधिका राव ने विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट प्रतिभा वाले छात्रों को पुरस्कृत किया तथा उन्होंने अपने वक्तव्य में डीएवी पब्लिक स्कूल की वैदिक परंपरा, विद्यालय के अनुशासन तथा परीक्षा परिणाम की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा विद्यार्थी जीवन में नैतिक मूल्यों के विकास पर बल दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मिस रेणु शर्माने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट द्वारा विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों तथा उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया और समस्त डीएवी स्कूल परिवार की ओर सेकार्यक्रम में उपस्थित समस्त गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्राचार्या मिस रेणु शर्मा के कुशल नेतृत्त्व एवं मार्गदर्शन में हुआ । विद्यालय के वार्षिकोत्सव का प्रयोजन बच्चों की अन्तर्निहित कलात्मक प्रतिभा एवं रुचियों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है साथ ही इस आयोजन से सभी विद्यार्थियों को नए उत्साह और प्रेरणा की अनुभूति होती है। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, बच्चे, अभिभावक एवं एनटीपीसी के अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, सभी ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की । इस प्रकार राष्ट्रीय गान के साथ यह कार्यक्रम सोल्लास सम्पन्न हुआ।