Banga Electronics

Kidszee

हापुड : क्रिसमस-डे त्यौहार को लेकर चर्चों के फादरों से डीएम ने की वार्ता

ब्यूरो - लक्ष्मण सिंह 
क्रिसमस-डे त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में शान्ति/सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा कलेक्ट्रेट में जनपद के चर्चों के फादरों/धर्मगुरुओं के साथ गोष्ठी आयोजित कर त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।
   गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहे।