Banga Electronics

Kidszee

परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम को प्रधानमंत्री मोदी 27 जनवरी को परीक्षार्थियों के साथ वर्चुअल जुड़ेंगे

YouTube Video BJP 

By - Lakshman Singh/Ahmed suhel
हापुड। सोमवार को प्रीत विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी ने बताया कि आगामी 17,18 और 19 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम जिले की तीनों विधानसभाओं में होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम छठा संस्करण है।

 
प्रधानमंत्री मोदी 27 जनवरी को सभी परीक्षार्थियों के साथ वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे हापुड़ जिले का यह कार्यक्रम एल एन स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित किया जाएगा।
 इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने कहा कि यह जो कार्यक्रम है एक अनूठी पहल प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई क्योंकि हमने देखा है कि बोर्ड में बैठने वाले परीक्षार्थी प्राय घबरा जाते हैं।परीक्षाओं को लेकर लेकिन यदि कोई अनुभवी व्यक्ति उनके साथ उस विषय पर चर्चा करें तो काफी हद तक परीक्षार्थी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर लेते हैं।
 कार्यक्रम संयोजिका जिले की उपाध्यक्ष डॉ0 नीलम सिंह ने बताया कि गढ़ विधानसभा में यह कार्यक्रम 17 जनवरी को सिंभावली स्थित आरएसके इंटर कॉलेज में होगा हापुड़ विधानसभा में यह कार्यक्रम 18 जनवरी को मोदीनगर रोड स्थित सरस्वती शिशु बाल मंदिर में होगा वह 19 जनवरी को धौलाना विधानसभा में यह कार्यक्रम विबग्योर इंटरनेशनल में होगा। व 27 जनवरी को पूरे हापुड़ जिले का कार्यक्रम एलेन स्पोर्ट्स अकैडमी में होगा जिसमें जिले के अधिकतर बोर्ड क्लास के स्टूडेंट भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि तीनों विधानसभाओं में एक चित्रकला की प्रतियोगिता भी होगी उसमें मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजीव सिरोही, डॉ शिव कुमार, जिला मंत्री विक्रांत शर्मा, ललित गर्ग मोदी, अनिरुद्ध, राजीव शर्मा, अमित त्यागी, राहुल वशिष्ठ, कविता बाना, संजय तोमर, पवन सैनी, जय भगवान शर्मा व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता रहे l