Banga Electronics

Kidszee

विलुप्त होती गौरैया के कृत्रिम घर किए वितरण


हापुड। मकर संक्रांति के अवसर पर जहाँ लोग जगह-जगह खिचड़ी,आलू पूरी आदि बांट रहे थे वहीं शिवपुरी निवासी आशुतोष गर्ग व उनकी पत्नी निधि गर्ग ने "गौरैया की उड़ान" टीम के साथ मिलकर शिवपुरी में जगह जगह गौरैया के घर वितरित किए गए, क्योंकि  इनका मानना है कि इससे बड़ा कोई दान जिससे किसी जीव को आसरा मिल सके नहीं हो सकता।
इसके साथ ही लोगों को गौरैया चिड़िया के महत्व, विलुप्त होने का कारण व बचाव के तरीके बताते हुए लकड़ी के कृत्रिम घर के साथ साथ जूते के खाली डिब्बों और बेकार पड़े सामानों से भी किस प्रकार इन जीवों के लिए  आशियाना तैयार कर सकते हैं।इस कार्य में शिवपुरी से राजेश गुप्ता,वैभव मंगल,अमित शर्मा,अभिषेक शर्मा,आशू अग्रवाल,निधि गर्ग,आशुतोष अग्रवाल, शालू गुप्ता,कुनाल नारंग,दीप्ति यादव, लता बंसल,सीमा सक्सेना, तनुजा अग्रवाल व गौरैया की उड़ान टीम से डॉ. रेणु देवी,दिनेश कुमार,प्रीति यादव,चारु यादव आदि रहे।