कृष्णपाल अटेवा के संगठन मंत्री मनोनित
रिपोर्ट- अनुज कुमार
हापुड। नगर क्षेत्र के पंचशील कॉलोनी निवासी अतर सिंह के पुत्र कृष्णपाल सिंह को पेंशन बचाओ मंच, अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने पेंशन बचाओ मंच, अटेवा का मंडलीय संगठन मंत्री मेरठ मंडल बनाया है।
इस मौके पर कृष्ण पाल सिंह ने कहा कि संगठन ने जो मुझे पुरानी पेंशन बहाली के इस आंदोलन में जिमेदारी सौंपी गई है, मै इस दायित्व का निर्वहन करते हुये अटेवा पेंशन बचाओ मंच को गतिशील और मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान करूंगा। इस मौके पर कृष्ण पाल सिंह को उनके मित्र व रिश्तेदारो ने उन्हें फूलमाला पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी।