Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण तथा तथ्यों को सामने रखकर कार्यवाही करे : डीएम

शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण तथा तथ्यों को सामने रखकर कार्यवाही करे : डीएम 
- हापुड़ की नवागत जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने संभाला कार्यभार 

नवीन गौतम/ हसरत पवार 
हापुड़। बुधवार को जनपद की नई जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर कार्यभार संभाला। उपरांत जिला अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन के साथ जनपद व समस्त उपजिलाधिकारी, कलेक्ट्रेट के अधिकारियों तथा कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया गया। इस अवसर पर नवागत जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि मेरी आप सभी से यह अपेक्षा रहेगी कि सत्य निष्ठा से कार्य करें। मेरे द्वारा सभी विभागों की समीक्षा की जाएगी। हमारे कलेक्ट्रेट में पहले से अब तक काफी बदलाव हुआ है जितनी भी सेवा प्रदाता कंपनियां है उनमें शिकायतें प्राप्त हो रही है इसलिए सभी अधिकारीगण शिकायतों को गंभीरता पूर्वक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा तथ्यों को सामने रखकर कार्यवाही की जाए।