रिपोर्ट - शिवकुमार रावत/ लक्ष्मण सिंह
हापुड। शुक्रवार को क्रीड़ा भारती हापुड़ द्वारा सूर्यनमस्कार का कार्यक्रम इंडस ग्लोबल स्कूल कुचेसर रोड चोपला, जय हिंद पब्लिक स्कूल कुचेसर रोड चोपला, उच्च प्राथमिक विद्यालय बक्सर ब्लॉक सिंभावली व कम्पोजिट विद्यालय सिंगनपुर ब्लॉक सिम्भावली, जनपद- हापुड़ के विभिन्न स्थानों में आयोजित किया गया। क्रीड़ा भारती द्वारा संपूर्ण जनपद हापुड़ के सभी नगर, ब्लॉक व तहसील में विद्यालयों, महाविद्यालयों और योग संस्थानों में सूर्य रथ सप्तमी से सूर्यनमस्कार कार्यक्रम करवाने का आह्वान किया गया है।
क्रीड़ा भारती के ज़िला मंत्री मनप्रीत खैरा ने कहा कि योग शिक्षा का अभिन्न अंग है और इस बारे में सरकार ने घोषणा भी की है। पहली से दसवीं कक्षा तक योग को शिक्षा के रूप में शामिल किया जाएगा। बाकायदा इसके लिए अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। योगाचार्य रोहन आर्य ने बताया की ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला में पूरा भारत अमृतकाल मना रहा है। मातृ वंदना राष्ट्र वंदना अभियान के अंतर्गत 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के तहत प्रदेश सरकार द्वारा योग की महत्ता और फिटनेस के बारे में जागरूक करने के लिए योग किस प्रकार लाभदायक है, जन-जन तक पहुँचाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।
सभी स्कूल के प्रधानाचार्यों ने कहा की क्रीड़ा भारती द्वारा जो बच्चों को सूर्यनमस्कार का प्रशिक्षण दिया गया है उसका प्रतिदिन स्कूल में प्रशिक्षण कराया जाएगा। क्रीड़ा भारती ने जो बच्चों को सूर्य नमस्कार के गुण बताए उसके लिए समस्त क्रीड़ा भारती जनपद टीम का धन्यवाद। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक कपिल शर्मा व राहुल शर्मा, चेयरमैन महेन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य पूजा सारस्वत, शोएब अहमद, राकेश शर्मा, शिक्षक प्रीति, कोमल, राशि, आरज़ू, विशाल भारद्वाज, प्रिंस यादव, संदीप शर्मा, जयवीर, धनवीर, सरिता, रेणु शर्मा, राजवती, विकास, सौरभ, रीता, ज्योति सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।