Banga Electronics

Kidszee

इंडिया विजन टीम ने जिला कारागार का भ्रमण किया। टीम द्वारा स्टडी टूर का मुख्य उद्देश्य कारागारों में बंदियों के लिए चलाए जा रहे सकारात्मक एवं सुधारात्मक प्रयासों की जानकारी करना था।



रिपोर्ट - नवीन गौतम/शिवकुमार रावत 

गाजियाबाद/हापुड। आज दिनांक 22 फ़रवरी को जिला कारागार गाजियाबाद में जेल अधीक्षक आलोक सिंह के निर्देशन में UNODC (यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम) तथा MALDIVES CORRECTIONAL SERVICES (मालदीव राष्ट्र कारागार विभाग) के बारह सदस्यों की टीम द्वारा इंडिया विजन फाउंडेशन के माध्यम से जिला कारागार गाजियाबाद का भ्रमण किया गया। टीम द्वारा स्टडी टूर का मुख्य उद्देश्य उ०प्र० की कारागारों में बंदियों हेतु चल रहे सकारात्मक एवं सुधारात्मक प्रयासों की जानकारी करना था।

 

प्रतिनिधियों के स्टडी टूर द्वारा कारगार के विभिन्न स्तरों का भ्रमण किया गया, जिसमे रेडियो परवाज, आर्ट गैलरी, दीवारों पर बनी पेंटिंग, अस्पताल वार्ड की सुव्यवस्था, एक्टिविटी सेंटर में संचालित विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज़ यथा एमब्रोईडरी, चित्रकारी, हर्बल गुलाल निर्माण, कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण आदि का अवलोकन किया गया। इसके अतिरिक्त म्यूजिक एवं डांस क्लास द्वारा उनके समक्ष की गयी प्रस्तुति की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की गयी। इस अवसर पर जेलर श्री ब्रजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा परामर्शदाता डॉ एम०के० तोमर, डिप्टी जेलर श्री अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर श्री शैलेश कुमार सिंह, डिप्टी जेलर श्री विजय कुमार गौतम तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान इंडिया विजन फाउंडेशन की डाइरेक्टर श्रीमति मोनिका धवन एवं उनकी टीम के सदस्य उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मण्डल जिला कारागार गाज़ियाबाद मे चलाये जा रहे सुधारात्मक कार्यों से अत्यंत प्रभावित हुआ।