Banga Electronics

Kidszee

सचिव भारत सरकार मीता राजीव लोचन राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित


By -शिवकुमार रावत/ लक्ष्मण सिंह 
हापुड। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की सचिव मीता राजीव लोचन को डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय गौरव सम्मान व पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब की प्रतिमा तस्वीर देकर सम्मानित किया गया।
सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती मीता राजीव लोचन वरिष्ठ आईएएस के द्वारा महाराष्ट्र सरकार मैं तैनाती के दौरान अनेकों उत्कृष्ट कार्य कर अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया, उसी के साथ साथ राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार में सचिव रहने के दौरान महिलाओं को न्याय दिलाने एवं महिला कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए, और तब से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय में मीता राजीव लोचन सचिव बनी है तभी से युवा कल्याण के क्षेत्र में मंत्रालय उत्कृष्ट कार्य कर रहा है  जिसके लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी  द्वारा मीता राजीव लोचन को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय गौरव सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया।
सचिव युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार मीता राजीव लोचन ने सोसाइटी  के पदाधिकारियों से भी अपेक्षा की है कि सोसाइटी खेलो इंडिया, फिट इंडिया, युवा ,किशोर का कार्यक्रम, डिजिटल इंडिया आदि अभियानो से जुड़कर  ज्यादा से ज्यादा आमजन व युवाओं को इसके बारे में बताएं एवं जागरूक करें।
सचिव युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार से भैट करने वाले प्रतिनिधिमंडल में सोसायटी के चेयरमन मौ दानिश कुरेशी, चीफ कोऑर्डिनेटर फैजान कुरैशी, सुहैल चौधरी,  मो नौशाद, इरफान, रिजवान अहमद, कामरान खान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।