रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने जुआ खेलते समय 03 जुआरियों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से नकदी व ताश के पत्ते बरामद।
कार्यवाही:-
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे
अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा जुआ खेलते समय 03 अभियुक्तों को मौ0 हरजसपुरा से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से नकदी व ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ देहात पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार
अभियुक्तों का नाम व पता:-
1. आशू पुत्र देनी उर्फ खेमचन्द्र निवासी मौ0 लक्ष्मणपुरा थाना हापुड देहात जिला हापुड ।
2.प्रवीण पुत्र रामअवतार निवासी मौ0 हरजसपुरा थाना हापुड देहात जिला हापुड
3. अंकित पुत्र दिनेश निवासी मौ0 हरजसपुरा थाना हापुड देहात जिला हापुड
बरामदगी का विवरण:-
नकदी व 52 ताश के पत्ते ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 विनोद कुमार थाना हापुड देहात जिला हापुड ।
2. है कां0 650 अनुज कुमार थाना हापुड देहात जिला हापुड
3. कां0 1095 अंकित कुमार थाना हापुड देहात जिला हापुड ।