Banga Electronics

Kidszee

हापुड : रात्रि में पुलिसकर्मियों द्वारा अपने पदीय दायित्वों का पूर्ण मनोयोग व कर्तव्यपरायणता से सम्पादन करते हुए ड्यूटी के दौरान उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया गया, सराहनीय कार्य के लिये एसपी द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए नकद धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह 
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में निरन्तर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। 
इसी क्रम में मकान मालिक पवन पुत्र गणेशी लाल व उसके परिवारीजन को दूध में नशीली टैबलेट देकर बेहोश होने पर घर से जेवर व रूपये चोरी कर ले जा रहे किरायेदार अभियुक्त हिमांशु को आरक्षी 748 विक्रम सिंह व होमगार्ड 516 फिरोज द्वारा रात्रि में ड्यूटी के दौरान पकड़ा गया। उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा अपने पदीय दायित्वों का पूर्ण मनोयोग व कर्तव्यपरायणता से सम्पादन करते हुए ड्यूटी के दौरान उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया गया, जिसकी आम जनमानस के साथ-साथ उच्चाधिकारीगण द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। दोनों कर्मचारियों का यह कृत्य निश्चित रूप से सराहनीय रहा, इनके द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया है।
     उक्त सराहनीय कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु आरक्षी विक्रम सिंह व होमगार्ड फिरोज को 2,100-2,100/- रुपये नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।