रिपोर्ट - नवीन गौतम/ लक्ष्मण सिंह
हापुड़। जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र की कुचेसर चोपला चौकी के एक सिपाही ने ड्यूटी के प्रति ईमानदारी और सच्ची निष्ठा दिखाते हुए गश्त के दौरान मिले पर्स को उसके मालिक को लौटा दिया है।
बता दें कि रोजाना की तरह रविवार को भी पुलिस द्वारा क्षेत्र में गस्त की जा रही थी। तभी चौकी पर तैनात कांस्टेबल प्रवीण कुमार को किसी का पर्स गिरा हुआ मिला। पुलिस कांस्टेबल प्रवीण ने उक्त पर्स को अपने कब्जे में ले लिया और ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पर्स उसके मालिक को लौटा दिया। पर्स में, आधार कार्ड और पांच हजार रुपए नकदी समेत कई जरूरी दस्तावेज थे। जिस व्यक्ति को उसका खोया हुआ पर्स मिला वह भी खुश था, उसने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।